UTTAR PRADESH:उत्तर प्रदेशकी घटनासाली ने बनाया पेट दर्द का बहानाजीजा ने दवा दिलाने के लिए किया ड्रामा रात में कुछ ऐसा किया की घरवाली हो गए परेशान । यह खबर उत्तर प्रदेश राज्य के बदायूं जिले की है हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्या हुआजो अचानक घर वाले परेशान हो गए।बधाई में अपनी ससुराल पहुंचे युवक यह दवा दिलाने के लिए बहाने साली को भगा ले गया ।अब बात धीरे-धीरे पता चली ससुराल वालों कोउन्होंने उसे कॉल किया या फोन किया कांटेक्ट किया दूरभाष से फोन से मोबाइल से उन्होंने कहा कि वह साली से शादी करेगाघर वालों को तो होश उड़ गया।अब बात पता चल रही है कि वह उसे तो वापस भेजेगा ही नहीं। मामला- ससुर ने दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दिए हैं। UTTAR PRADESH:
UTTAR PRADESH:विस्तार से एैसी साली
UTTAR PRADESH:विस्तार से एैसी साली
मामला कुछ गंभीर निकला तो ससुर ने अपने दामाद के खिलाफएक महीने बादरिपोर्ट दर्ज कराई है।
UTTAR PRADESH: आरोपी जीजा साली से
युवक बिसौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है ।युवक का ससुराल दातागंज कोतवाली के एक गांव में हैयह खबर बदायूं की है।अब उसे गांव में थाने में दी गई तहरीर यानीप्रथम सूचना रिपोर्ट,के मुताबिकयुवक यानी साली के जीजा 25 अगस्त को पत्नी को लेकर अपनी ससुराल आए।अब रात में साली का हुआ पेट दर्दबात बहाने की हैअब जीजा जी नेसाली को दवा दिलाने के बहाने रात्रि में ही लेकर फरार हो गए।बाद में पता चला वह आए ही नहीं यानी मैटर कुछ और था प्रेम प्रसंग का शायद।दवा दिलाने के चक्कर में ससुराल वालों से साली के लिए लड़ाई झगड़ा भी करना चालू कर दिए थे युवक ने ।

UTTAR PRADESH:आधी रात में ही साली को ले गया जीजा
कुछ बात ऐसी थी -भाई देखो बदायूं की खबर है मामला तो कुछ गंभीर हो गएतभी तो साली को जीजा ने ले फरार हुए-साली ने ऐसा पेट दर्द होने का बहाना बनाया जैसे लग रहा था कुछ होने वाला है।उसका तुरंत उपचार करने के लिएजीजा ने यानी युवक ने अपनी साली कोकहा अगर कोई व्यवस्था नहीं है तो वह खुद साली को दवा दिलाने ले जा रहा है।रात के 12:00 बज रहे थे,जैसे ससुराल वालों के पास कोई सुविधा ही नहीं थेटाइम मैनेज था । उन दोनों ने इसका फायदा उठाकरजीजा सालीको बाइक पर बैठा हैलेकर चले गए और फिर लौट कर ही नहीं आए। बाद में पता चला कि घर वालों कोवह तो उससे शादी करेगी साली से एक तीर दो निशाना ।
UTTAR PRADESH:साली का नाटक जीजा कि प्रेमी
अब जब घर वालों को बात पता चली ससुराल वालों को तो ससुर के तो होसी उड़ गएसांस के भी,कीमत अब साली को घर नहीं जाने देगा ऐसा जीजा यानी कि युवक ने बोला।अब परिवारों की इज्जत की खातिर उनके ससुर ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया बाद मानव मानवता की करने लगे। लेकिनजब प्रेम प्रसंग का भूत सवारतब काहे मानो मानवता नजदीक सवारफोन विरामपरिवार को थाने में तहरीर दी गई है। ससुर ने दामाद केअविवाहित बेटी को बंधक बना कर रखने का आरोप लगाया तारीख के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।खबर वायरल सोशल मीडियासे ली गई हैहम इस चीज की पुष्टिनहीं करते हैं ।
UTTAR PRADESH: साली ने पेट दर्द का बहाना बनाया रात्रि 12 बजे जीजा के साथ फुर्र
महिला आरक्षण – पढें
इंश्योरेंस क्या है ? पढें

2 thoughts on “UTTAR PRADESH: साली ने पेट दर्द का बहाना बनाया रात्रि 12 बजे जीजा के साथ फुर्र”